उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः तीन तलाक पीड़िताओं ने जलाया रावण का पुतला - मेरा हक फाउंडेशन

उत्तर प्रदेश के बरेली में तलाक पीड़ित महिलाओं ने भी दशहरे की शाम रावण का पुतला फूंका. तीन तलाक पीड़िताओं का कहना है कि उन्होंने समाज में फैली 10 बुराइयों को खत्म करने के लिए पुतला दहन किया है.

triple talaq affected womens burn statue of ravana in bareilly

By

Published : Oct 8, 2019, 10:54 PM IST

बरेलीः शहर में तीन तलाक पीड़िताओं ने दशहरे की शाम रावण के साथ समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए एक कदम और बढ़ाया है. दशहरे के दिन तीन तलाक पीड़िताओं ने बुराइयों को खत्म करने का एलान किया है.

बरेली में तीन तलाक पीड़िताओं ने जलाया रावण का पुतला.
दहन की गई बुराइयों की लिस्ट
  • तीन तलाक देने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई.
  • पहली बीवी की रजामंदी के बगैर दूसरे निकाह पर रोक.
  • हलाला जैसी प्रथा खत्म हो.
  • बेटी पैदा होने पर औरत पर न हो जुल्म.
  • बच्चे न होने पर प्रताड़ित करने वालों को मिले सजा.
  • नौकरी करने की मुस्लिम महिलाओं को मिले इजाजत.
  • मुस्लिम बेटियों को तालीम के लिए न हो रोकटोक.
  • एसिड अटैक पर आरोपी को मिले फांसी की सजा.
  • मुस्लिम महिलाओं पर न हों फतवे जारी.
  • मानसिक उत्पीड़न करने वालों पर सख्त हो कानून.

पढ़ेंः-बरेली: धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

तलाक जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए प्रशासन ने हमारी अच्छे ढंग से मदद नहीं किया, वरना तीन तलाक देने वालों को कानून का डर होता और वो तलाक देने से पहले कई बार सोचते. हमने रावण के साथ समाज की 10 बुराइयों को खत्म करने के लिए पुतला दहन किया है.
-फरहत नकवी, अध्यक्षा, मेरा हक फाउंडेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details