बरेली: परिवहन मंत्री अशोक कटारिया शनिवार को बरेली पहुंचे. यहां अपने निजी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले परिवहन मंत्री ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आप देखेंगे कि प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस भी तत्काल प्रभाव से मिल सकेगा. किसान आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों किसान हैं. अधिकांश किसानों का बहुमत कृषि कानून के साथ है.
अधिकांश किसानों का बहुमत कृषि कानून के साथ: परिवहन मंत्री - bareilly news
बरेली पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कृषि कानून को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों किसान हैं. अधिकांश किसानों का बहुमत कृषि कानून के साथ है.
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया कहा कि हमने देखा है कि रेलवे अपने यात्रियों के लिए तत्काल में टिकट की व्यवस्था करता है. हमने अपने अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस भी आम आदमी को तत्काल मिले. इसकी व्यवस्था लागू की जाए. अगले दो महीने में यूपी के लोगों को पासपोर्ट की तर्ज पर तत्काल में ड्राइविंग लाइसेंस मिलेगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि आम आदमी को घर बैठे रोडवेज बस का टिकट मिले, इसकी व्यवस्था पूरी होने जा रही है.
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने बताया कि विभाग में कर्मचारियों की कमी है. उसकी सूची बनाकर शासन को भेज दिया है. जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्ती कराकर लोगों को जगह दी जाएगी. इतना ही नही मंत्री ने यह भी बताया कि पहले की सरकारों में जो इस विभाग की व्यवस्था थी, उसको बदलकर हमने यूपी के परिवहन विभाग को मुनाफे के रूप में नंबर वन बनाया है. कृषि कानून को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि देश में करोड़ों किसान हैं. अधिकांश किसानों का बहुमत कृषि कानून के साथ है.