बरेलीः जिल में तैनात ट्रेनी पीसीएस अधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, उनको राम मूर्ति मेडिकल में भर्ती कराया गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था. सोमवार को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
हार्ट अटैक से मौत
एसीएमओ डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि पिछले महीने डॉक्टर प्रशांत की तबीयत बिगड़ने पर राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे कोरोना संक्रमित थे. कुछ समय बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, लेकिन 3 दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें बेहतर इलाज के लिये सोमवार को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली सर गंगाराम हॉस्पिटल भेजा गया, जहां रास्ते में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.