बरेली:उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में ऑपरेशन पाताल के तहत बरेली पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करते हुए अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही अवैध शस्त्र और उनको बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया है.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के नेतृत्व में बरेली पुलिस लगातार ऑपरेशन पाताल के तहत अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई. इसी कड़ी में बरेली के हाफिज गंज थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बने हुए और अधबने असलहों सहित उनको बनाने के उपकरणों को बरामद किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने सेंथल आई.टी.आई. बिल्डिंग के पीछे जंगल से एक टाप-10 अपराधी तसलीम को भी गिरफ्तार किया है. जबकि एक अभियुक्त घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- सस्ता हुआ पेट्रोल तो कानपुर की मेयर ने स्कूटी की टंकी कराई फुल, बोलीं देश मना रहा जश्न