उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्टर टाइगर श्रॉफ का बरेली आना रद्द, VIDEO के जरिए फैंस से मांगी माफी - tiger shroff released video of bareilly not coming

बॉलीबुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का उत्तर प्रदेश के बरेली में आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है, जिसे लेकर उन्होंने अपने फैंस से वीडियो के जरिये माफी मांगी है.

एक्टर टाइगर श्रॉफ का बरेली आना रद्द

By

Published : Oct 13, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 9:12 PM IST

बरेली:जिले में बॉलीबुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के आने का कार्यक्रम रद्द हो गया है. एयर लैडिंग की इजाजत न मिलने के कारण कार्यकर्म रद्द करना पड़ा, जिसे लेकर टाइगर ने अपने फैंस से वीडियो के जरिये माफी मांगी है और जल्द आने का वादा किया है. वहीं टाइगर श्राप के फैंस में इस बात से काफी मायूसी छा गई है.

टाइगर श्रॉफ ने जारी किया वीडियो.
जिम का करना था उद्घाटन
  • जिले में आज टाइगर श्राप अपने जिम का उद्घाटन करने आने वाले थे.
  • टाइगर के साथ उनकी बहन कृष्णा श्राप भी आ रही थीं.
  • टाइगर श्राप का अंतिम समय में आने का कार्यक्रम रद्द हो गया.
  • चीनी राष्ट्रपति की यात्रा के चलते हवाई अड्डों पर प्राइवेट चार्टर प्लेन को इजाजत नहीं मिल पाई.
  • कार्यक्रम रद्द होने की खबर से उनके फैंस में काफी निराशा छा गई है.
  • लोग टाइगर की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.

यह भी पढ़ें: 'द स्काई इज पिंक' फर्स्ट डे कलेक्शनः फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की सामान्य शुरूआत

बरेली वासियों से मांगी माफी
टाइगर श्राप ने बरेली वासियों से एक वीडियो के जरिये न आ पाने के लिऐ माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो में कहा है कि मुझे बहुत अफसोस हो रहा है. मैं नही आ पा रहा हूं, लेकिन मैं वादा करता हूं कि बरेली जल्द आऊंगा.

Last Updated : Oct 13, 2019, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details