उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: टिकट निरीक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल, अमेरिकी डॉलरों से भरा पर्स यात्री को लौटाया - american dollar

इज्जतनगर मंडल के काशीपुर स्टेशन पर कार्यरत मुख्य चल टिकट निरीक्षक हरिशंकर ने ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को उसके अमेरिकी मालिक को वापस लौटा दिया है. पर्स में करीब 5200 अमेरिकन डॉलर, 8 हजार भारतीय मुद्रा, दो पासपोर्ट समेत क्रेडिट कार्ड और वीजा था.

पीआरओ राजेन्द्र सिंह

By

Published : Mar 16, 2019, 4:58 PM IST

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे के टिकट निरीक्षक ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है. दरअसल, निरीक्षक को ड्यूटी के दौरान रुपयों से भरा पर्स मिला था. यह पर्स भारत भ्रमण पर आए अमेरिकी यात्री का था. निरीक्षक ने यात्री को ढ़ूढ़कर पर्स लौटा दिया है. पर्स में करीब 5200 अमेरिकन डॉलर थे.

जानकारी देते पीआरओ राजेन्द्र सिंह.

मुख्य चल टिकट निरीक्षक हरिशंकर इज्जतनगर मंडल के काशीपुर स्टेशन पर कार्यरत हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें डयूटी करते समय ट्रेन नंबर 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस के एसी सेकंड क्लास के कोच ए 1 की बर्थ नंबर 24 पर एक पर्स मिला था.

रेलवे के पीआरओ राजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस सीट पर अमेरिका के दो लोग यात्रा कर रहे थे. पर्स में करीब 5200 अमेरिकन डॉलर, 8 हजार भारतीय मुद्रा, दो पासपोर्ट समेत क्रेडिट कार्ड और वीजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details