बरेलीःओडिशा के भुवनेश्वर में चिटफंड कंपनी बनाकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में 5 सालों से फरार चल रहे राजस्थान के आरोपी दिलीप जैन को बरेली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को ओडिशा की एसटीएफ टीम के द्वारा बताई गई जगह पर बरेली पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि दिलीप जैन ने ओडिशा के भुवनेश्वर में चिटफंड कंपनी खोली और कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर सीधे-साधे लोगों से उनकी गाढ़ी कमाई को अपनी ठगी की कंपनी में जमा कराया. इसके बाद आरोपी हजारों लोगों की मेहनत की कमाई लगभग 5 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था. ठगी के शिकार हुए लोगों की तरफ से 2016 में आरोपी दिलीप जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.
2016 से फरार चल रहे आरोपी दिलीप जैन की गिरफ्तारी के लिए ओडिशा एसटीएफ लगातार प्रयास कर रही थी और उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी. इसी कड़ी में ओडिसा एसटीएफ को कुछ दिन पहले आरोपी दिलीप जैन की लोकेशन दिल्ली में मिली. इसके बाद ओडिशा एसटीएफ को आरोपी दिलीप जैन की लोकेशन बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक नामी ग्रामीण होटल में मिली. इस पर ओडिशा एसटीएफ ने दिलीप जैन के लोकेशन जानकारी बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को देकर गिरफ्तार करने की मदद मांगी थी. जिसके बाद बरेली की इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने अपनी टीम के साथ पीलीभीत रोड पर बने होटल में दबिश देकर आरोपी दिलीप जैन को गिरफ्तार कर लिया.
करोड़ों की ठगी करने वाला ओडिशा का वांटेड बरेली में गिरफ्तार - ओडिशा का वांटेड बरेली में गिरफ्तार
ओडिशा एसटीएफ जिस ठग को 2016 से तलाश कर रही थी, उसे बरेली पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दोगने करने का झांसा देकर लोगों के 5 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था.
इसे भी पढ़ें-मछली पालन: 14 माह में रकम दोगुना करने का झांसा देकर 33 लाख ठगे, FIR दर्ज
बरेली के जब इज़्ज़तनगर थाने की पुलिस ने आरोपी दिलीप जैन को होटल से गिरफ्तार करने के बाद ओडिशा एसटीएफ की टीम भी बरेली पहुंच गई. जहां उसने आरोपी को हिरासत में लेकर उसे कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा ले गई. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि ओडिशा एसटीएफ की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बरेली पुलिस से मदद मांगी थी. जिसके बाद आरोपी दिलीप जैन को गिरफ्तार कर ओडिशा एसटीएफ को सौंप दिया गया है. आरोपी पर चिटफंड कंपनी में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज है.