बरेलीः जनपद के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की झाड़ी में एक नवजात बच्चा मिला था. जहां उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी. पुलिस ने नवजात को फेंकने वाली महिला को जांच के बाद ढूंढ लिया है. पुलिस नवजात के शव को पोस्टमार्टम भेजकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है.
मामला जनपद के इज्जतनगर थाना के रहपुरा चौधरी का है. जहां एक बच्चे को बोरे में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया गया था. उसी रास्ते से गुजर रहे इफ्तेखार ने झाड़ियों से बच्चे की रोने की आवाज सुनकर देखा तो बोरे में एक नवजात बच्चा था. जिसके शरीर को कीड़े मकोड़े और चीटियां नोच रहे थे. उसने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में तीसरे दिन इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. उसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.