बरेली:जिले में एक मुस्लिम युवती का उसके पड़ोस में रहने वाले युवक से पिछले 3 सालों से प्रेम प्रसंग चला था. इस प्रेम कहानी को सफल बनाने के लिए प्रेमी जोड़ा ने घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और वीडियो वायरल कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बरेली के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली इंटरमिडियट की मुस्लिम छात्रा का उसके घर के सामने रहने वाले हिंदू लड़के से प्यार हो गया था जिसके बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया और हिंदू रीति रिवाज से शादी करके लुबना से आरोही बन गई.
बरेली कोतवाली इलाके में रहने वाले लुबना और बॉबी दोनों एक ही मोहल्ले में रहते हैं. दोनों के घर आस- पास में है. दोनों एक दूसरे से कई सालों से मोहब्बत करते हैं. 20 मई को घर से निकल आए और फिर इन दोनों ने आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली जिसके बाद मुस्लिम छात्रा लुबना से अब आरोही बन गई है. लुबना का कहना है कि उसे मुस्लिम धर्म पसंद नहीं है. हिन्दू प्रेमी से लव मैरिज करने वाली लुबना उर्फ आरोही ने अपने परिजनों से जान को खतरा बताया है. लुबना का आरोप है कि उसके परिवार वाले उसे और बॉबी को जान से मार देंगे जिस वजह से उसने वीडियो वायरल करके पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.