बरेली: थाना किला इलाके में एक मकान में आग लग गई. इस घटना में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना किला के कंगी टोला मोहल्ले के एक मकान में घास का गोदाम था. शॉर्ट सर्किट के चलते उसमें आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.