बरेलीःजिले कीफतेहगंज पश्चिमी में पुलिस ने अलग-अलग जगह चेकिंग अभियान चलाकर 145 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को पकड़ लिया. तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू के पकड़े जाने के बाद उसकी बीवी ने तस्करी का कारोबार संभाल लिया था. इमराना बेगम व शराफत का गुर्गा फुरकान शाह को माल देकर कई जनपदों में भेजते और स्मैक की बिक्री के पैसे बांट लेते थे.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि सोनू कालिया, इमराना बेगम व शराफत उन्हें स्मैक मुहैय्या कराते थे. इसी तरह सोनू कालिया भी कल्लू शाह को माल देकर कई जनपदों में भेज देता था और पैसे बांट लेता था. तलाशी के दौरान एक के पास 70 और दूसरे के पास 75 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें- मैनपुरी : दीवार से टकराई डीसीएम, 2 की मौत, 24 घायल