बरेली: जनपद में अपने खर्च पर बुनियादी सुविधाएं देने वाले तीन गांव हैं. इन गांवों का नाम है, बिल्वा, खजुआ और मुड़िया. जिले में 1193 ग्राम पंचायतों में सिर्फ इन्हीं तीन को परफॉर्मेंस ग्रांट के लिए चुना गया है. इन तीन ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 14.36 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.
बिल्वा गांव के लिए 4.74 करोड़, खजुआ जागीर गांव के लिए 3.24 करोड़ और मुड़िया हाफिज गांव के लिए 6.38 करोड़ जारी हुए हैं. दरअसल, ग्राम समाज के तालाब को मछली पालन के लिए किराये पर देकर आय अर्जित की गई, पुरानी हाट को सही कराकर फड़ की नीलामी या पट्टों की नीलामी के लिए पैसा इकट्ठा किया गया. वहीं ग्राम समाज की भूमि पर सैकड़ों पुराने और निष्प्रयोज्य पेड़ थे, जिनकी नीलामी की गई.