बरेली: एसीएमओ डॉ. जेपी मौर्य ने सोमवार को शाही और मीरगंज कस्बे के तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितता मिलने पर उन्होंने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए.
एसीएमओ ने किया निरीक्षण
एसीएमओ ने आज कस्बे के साईं और ओम लाइफ अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान एसीएमओ को सेंटर पर टेक्नीशियन तो मिला, लेकिन डॉक्टर नहीं मिले. इस पर एसीएमओ ने कानूनी और स्वास्थ्य विभाग संबंधी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दी है. अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काम कर रहे लोगों से पूछताछ की, लेकिन लोग कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापे की खबर सुनकर अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर वालों में खलबली मच गई. एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करने के निर्देश दिए. सेंटर को सील कर देने के बाद एसीएमओ ने अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
मरीजों और अन्य लोगों से मिल रही थी शिकायत
एसीएमओ जेपी मौर्या ने बताया कि मरीजों और अन्य लोगों से शिकायत लगातार मिल रही थी. इसी को लेकर अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील कर दिया गया है. यह बिना रजिट्रेशन चल रहे थे.