कोविड हॉस्पिटल में नौकरी देने के नाम पर ठगी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बरेली में 300 बैड के कोविड-19 हॉस्पिटल में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. गिरफ्तार तीनों आरोपी बरेली जिला चिकित्सालय में ही कार्यरत हैं. उन पर 42 युवक- युवतियों ने 3 से 5 लाख रुपये में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने का आरोप लगाया था.
ठगी मामले में तीन गिरफ्तार
बरेली:जिले में 300 बैड के कोविड अस्पताल में नौकरी के नाम पर 44 लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी जिला महिला अस्पताल में ही तैनात थे. इनमें से एक सरकारी अस्पताल में चालक, एक वार्डबॉय और एक अन्य आरोपी कुलदीप शर्मा हॉस्पिटल में सीनियर क्लर्क है. बता दें कि यह मामला पिछले महीने सुर्खियों में आया था, जिसके बाद से ही पुलिस जांच में लगी थी.
गौरतलब है कि इस मामले में एक आरोपी विकास यादव को पुलिस ने पश्चिमी बंगाल से गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी कुलदीप शर्मा और ताहिर बॉबी को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि ठगी करने वाले इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं इस बात की जांच-पड़ताल की जा रही है.
फर्जी ढंग से ज्वाइनिंग लेटर तक कर दिए गए थे जारी
बता दें कि जिन 44 लोगों ने कोविड हॉस्पिटल में नौकरी देने के एवज में पैसे दिए थे, उनसे पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त कराई है.जिसके बाद उन्होंने तीन लोगों को पहचानते हुए शिनाख्त कर दी है. इसे लेकर एसपी सिटी ने कहा कि ये गम्भीर मामला है. पुलिस किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों द्वारा 44 लोगों से प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपये लेकर फर्जी ढंग से नियुक्ति पत्र तक जारी किए गए थे.
पुलिस कर रही मामले की विस्तृत विवेचना
इस बारे में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को शिकायतकर्ताओं ने पहचान लिया है. उन्होंने बताया कि कुलदीप शर्मा इस ठगी का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. कुलदीप शर्मा और ताहिर उर्फ बॉबी की गिरफ्तारी से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस तीनों को न्यायालय में पेश करेगी.