बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के तीन छात्रों का चयन प्रवक्ता (B.ed और M.ed) के लिए हुआ है. आपको बता दें कि कुल 17 पदों पर लोकसेवा आयोग ने चयन प्रक्रिया की थी, जिसमें बरेली यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों का चयन हुआ है. तीनों छात्रों बिजेंद्र सिंह, शाहिद परवीन और सोनिया यादव ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. बृजेन्द्र सिंह की रैंक 5, सोनिया यादव की रैंक 10 है, जबकि शाहिदा परवीन की रैंक 13 वीं है.
विश्वविद्यालय के तीन छात्रों के चयन से खुशी का माहौल
महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के बी.एड./एम. एड. विभाग में पीएचडी शोधार्थी बिजेंद्र सिंह और शाहिदा परवीन का लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रवक्ता बीएड विषय हेतु चयन प्रक्रिया के तहत सफल घोषित किया गया है. दोनों चयनित छात्र शिक्षा विभाग में डॉ प्रतिभा सागर के निर्देशन में शोध कर रहे थे. यूनिवर्सिटी में इनके चयन से खुशी का माहौल है.
मेधावियों में गिनी जाती हैं शाहिद परवीन