उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के तीन छात्रों का प्रवक्ता के पद पर चयन - बरेली न्यूज

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा राजकीय महाविद्यालय के 17 पदों में से 3 प्रवक्ता के पदों पर रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का चयन हुआ है.

3 छात्रों का प्रवक्ता के पद पर चयन
3 छात्रों का प्रवक्ता के पद पर चयन

By

Published : Jan 21, 2021, 11:42 AM IST

बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के तीन छात्रों का चयन प्रवक्ता (B.ed और M.ed) के लिए हुआ है. आपको बता दें कि कुल 17 पदों पर लोकसेवा आयोग ने चयन प्रक्रिया की थी, जिसमें बरेली यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों का चयन हुआ है. तीनों छात्रों बिजेंद्र सिंह, शाहिद परवीन और सोनिया यादव ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. बृजेन्द्र सिंह की रैंक 5, सोनिया यादव की रैंक 10 है, जबकि शाहिदा परवीन की रैंक 13 वीं है.

विश्वविद्यालय के तीन छात्रों के चयन से खुशी का माहौल

महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के बी.एड./एम. एड. विभाग में पीएचडी शोधार्थी बिजेंद्र सिंह और शाहिदा परवीन का लोकसेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रवक्ता बीएड विषय हेतु चयन प्रक्रिया के तहत सफल घोषित किया गया है. दोनों चयनित छात्र शिक्षा विभाग में डॉ प्रतिभा सागर के निर्देशन में शोध कर रहे थे. यूनिवर्सिटी में इनके चयन से खुशी का माहौल है.

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय

मेधावियों में गिनी जाती हैं शाहिद परवीन

आपको बता दें कि मूल रूप से कस्बा नरौली जनपद संभल की निवासी शाहिदा परवीन एमएड भी विवि कैंपस से ही किया है. वर्तमान में शाहिदा माध्यमिक विद्यालय, मिर्जापुर में पीजीटी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. विश्वविद्यालय की इस होनहार छात्रा का इसी वर्ष 6 विभिन्न सरकारी संस्थाओं में चयन हो चुका है, जिसमें अभी उन्हें मुरादाबाद में प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र में नियुक्ति मिली है.

बृजेन्द्र सिंह इससे पूर्व चुने जा चुके हैं असिस्टेंट प्रोफेसर

बिजेंद्र सिंह मूल रूप से जनपद बिजनौर के निवासी हैं. वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं. इससे पूर्व भी बिजेंद्र सिंह का चयन उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (शिक्षाशास्त्र), माध्यमिक प्रवक्ता के लिए भी हो चुका है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details