बरेली: रविवार को बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने एनडीपीएस के माफिया से सांठगांठ कर उसकी सहायता करने के मामले में एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित (Three policemen suspended in Bareilly) कर दिया. तीनों पुलिसकर्मी माफिया से दोस्ती कर पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए सहायता पहुंचा रहे थे.
भुता थाने में तैनात एक दरोगा अपसार मियां और भुता थाने का ही चालक सिपाही सुरेंद्र सिंह के साथ एलआईयू का सिपाही रजबुल हुसैन को निलंबित किया गया है. यह तीनों पुलिसकर्मी माफिया के लगातार संपर्क में थे और उसे सहायता कर रहे थे. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने रविवार को एक माफिया से दोस्ती कर उसे कानूनी सहायता पहुंचाने के आरोप में एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.
मादक पदार्थों की तस्करी करने का है माफिया:बरेली के भुता थाने में 16 दिसंबर 2022 को एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें साकिर, नसीम, कल्लू उर्फ शाहिद, सलीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसमें फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के नई बस्ती कस्बा के रहने वाले कल्लू उर्फ शाहिद माफिया के रूप में रजिस्टर्ड हुआ था और उसके बाद उसकी लगभग 9 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को पुलिस ने जब्त भी किया गया था. ये संपत्ति उसने मादक पदार्थों की तस्करी करके अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से बनाई थी.