उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Triple Murder in Bareilly: बरेली में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, 3 की मौत - Triple Murder in Bareilly

बरेली में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या
बरेली में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या

By

Published : Jan 11, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 10:57 PM IST

20:00 January 11

बरेली में जमीनी विवाद में गोली बारी के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य तीन लोगों का इलाज जारी है.

बरेली: जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बदांयू से सटी रामगंगा कटरी के गोविंदपुर गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. इस दौरान गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं, 20 से ज्यादा राउंड हुई फायरिंग से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है.

जानकारी के मुताबिक बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर में बुधवार को गन्ने की फसल काटने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. तो दूसरे पक्ष ने भी जवाबी फायरिंग की. इसी के चलते हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन छह में से तीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य तीन का इलाज जारी है. ग्रामीणों की सूचना पर बरेली के आला अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और तीनों मृत लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है की दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. करीब आधा घंटे तक फायरिंग चलती रही. गोविंदपुर गांव तीन थानों का बार्डर है. यहां गैंगवार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले भी यहां देशी रायफल से गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-बहरीन, ओमान और कतर में खुलेंगे कारोबार के द्वार, कानपुर के निर्यातक तैयार

Last Updated : Jan 11, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details