उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में टेम्पो और बाइक की टक्कर, 3 की मौत - बरेली सड़क हादसा

बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में टेम्पो और बाइक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.

बरेली में टेम्पो और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत.

By

Published : Oct 31, 2019, 7:29 PM IST

बरेली:जिले में 24 घंटे के अंदर लापरवाही की वजह से अलग-अलग जगह पर 2 सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. ताजा मामला आंवला थाना क्षेत्र का है, जहां एक 14 वर्षीय किशोर बाइक पर महिला और उसके दो बच्चों को मायके से बुलाकर ला रहा था, तभी सामने से आ रहे टेम्पो से बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक चालक, महिला और एक मासूम बच्चे की मौत हो गई.

बरेली में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत.
दरअसल आंवला थाना क्षेत्र के रामनगला में नाबालिग बच्चा बाइक पर एक महिला और उसके 2 बच्चों को लेकर जा रहा था, तभी एक टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चला रहा 14 साल का अनीस, 1 साल का प्रियांश और उसकी मामी बेबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 साल के मानव को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: बरेली में ट्रक ने बाइक और वैन में मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 समेत 7 की मौत

वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी टेम्पो ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करके सड़क पर ही लेट गए. मौके पर पहुंचे सीओ ने लोगों को काफी समझा बुझाकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

एक नाबालिग बच्चा बाइक चला रहा था और बाइक पर एक महिला और उसके दो बच्चे बैठे हुए थे. टेम्पो की टक्कर से महिला और उसके एक बेटे और गाड़ी चला रहे किशोर की मौत हो गई.

-रामप्रकाश, सीओ आंवला

ABOUT THE AUTHOR

...view details