बरेली: जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों की जान चली गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे दो चोर गिरफ्तार
बाइक की हुई टक्कर
बरेली: जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों की जान चली गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे दो चोर गिरफ्तार
बाइक की हुई टक्कर
बहेड़ी के गांव नदेली में रविवार शाम बाइक से 35 वर्षीय वीरपाल पुत्र कालीचरण और विजय पाल पुत्र ओमप्रकाश भुड़िया कॉलोनी से नदेली वापस आ रहे थे. दूसरी बाइक पर सवार दो व्यक्ति नदेली से भुड़िया कॉलोनी जा रहे थे. पुल के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में वीरपाल पुत्र कालीचरण की अस्पताल जाते समय मौत हो गई. वहीं हादसे में विजय पाल पुत्र ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. वीरपाल का शव रात में अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
मौके पर ही मौत
दूसरी घटना रविवार शाम शेरगढ़ चौराहे पर हुई. जिसमें 22 वर्षीय साने आलम पुत्र शकील अहमद निवासी मवई काजियान अपने मामा शकील पुत्र नबी अहमद के साथ मवई काजियान से बहेड़ी आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक इनकी बाइक से टकरा गई. हादसे में साने आलम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शकीर का इलाज गंभीर हालत में बरेली के अस्पताल में चल रहा है. शाने आलम का शव भी रात में अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
जोरदार टक्कर ने ली जान
तीसरी घटना सोमवार सुबह 5 बजे शेरों वाली डंडिया के पास हुई. जहां पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सुलतानपुर निवासी 35 वर्षीय जमील अहमद पुत्र शमसुद्दीन बहेड़ी से किच्छा जा रहे थे. तभी पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जमील अहमद की मौत हो गई.