बरेली: जनपद में सोमवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए. मीरगंज क्षेत्र से 108 एम्बुलेंस सेवा के अटेंडेंट सहित बानखाना इलाके के एक युवक और मझगंवा ब्लॉक के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि तीन नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हो गयी है.
बरेली में तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - मंझगवा ब्लॉक
यूपी के बरेली में तीन नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि तीन नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 7 हो गयी है.
सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी.
एसीएमओ डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि सोमवार को कोरोना के तीन नये केस सामने आये. अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 7 हो गई है. वहीं 13 पूल सैंपल और 22 नमूने जांच के लिये आईवीआरआई भेजे गये हैं.
बता दें जिले में अब तक कोरोना संक्रमित 10 मरीज ठीक होकर वापस जा चुके हैं. वहीं कोरोना से हजियापुर के एक युवक की मौत हुई है.