बरेली:तीन मासूमों की नादानी ने उनकी जान को खतरे में डाल दिया. दीपावली पर तीन बच्चे छूटे हुए पटाखों से बारूद निकाल कर जला रहे थे कि तभी तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र का है.
बरेली में फ्यूज पटाखों से बारूद निकालकर जलाने में तीन मासूम झुलसे - बरेली में पटाखों से बच्चे झुलसे
बरेली में दीपावली के दिन फ्यूज हुए पटाखों से बारूद निकालकर जलाने में तीन मासूम गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![बरेली में फ्यूज पटाखों से बारूद निकालकर जलाने में तीन मासूम झुलसे मासूम झुलसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16748344-thumbnail-3x2-image.jpg)
दीपावली और उसके अगले दिन लोग जहां पटाखे छुड़ाते हैं वहां छूटे हुए फ्यूज पटाखों से बारूद निकालकर उनको जलाने के चलते तीन मासूम झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. दअरसल, बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के गांव गहर्रा के रहने वाले लाल गेदन लाल का 12 वर्षीय बेटा सत्येंद्र और दूसरा 14 वर्षीय बेटा राजवीर अपने एक 12 वर्षीय साथी विमल के साथ दीपावली पर जलाए गए पटाखों और फ्यूज पटाखों को एकत्र कर उनसे बारूद निकाली. इसके बाद तीनों मासूम ने मिलकर पटाखों से निकाली बारूद को जलाया. जैसे ही फ्यूज पटाखों से निकालकर एकत्र की गई बारूद में आग लगाई, तभी तीनों सतेंद्र, राजवीर और विमल गंभीर रूप से झुलस गए. तीनों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. वहीं, सत्येंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:अनियंत्रित डंपर ने डिवाइडर क्रॉस कर ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 जख्मी