उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: आकाशीय बिजली गिरने से परिवार के 3 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल - आकाशीय बिजली

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

By

Published : Apr 21, 2020, 8:36 AM IST

बरेली: जिले के फरीदपुर के भुता थाना इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला फरीदपुर तहसील के भुता थाना इलाके के नवदिया गांव का है. राम अवतार सिंह अपने परिवार के सात अन्य सदस्यों के साथ खेत में गेहूं की मड़ाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली इन पर गिरी और सभी लोग बुरी तरह से झुलस गए.

सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां राम अवतार सिंह, उनके बेटे सुमित सिंह और भतीजे ब्रजेश सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बुरी तरह से झुलसे अमित, ज्ञान सिंह, दिनेश और रामप्रताप का इलाज चल रहा है.

वहीं एक सदस्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इनमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि उसी परिवार के 2 लोग बुरी तरह घायल हैं. दो अन्य घायलों में मजदूर और ड्राइवर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-बरेली: लॉकडाउन में बढ़ाई गई सख्ती, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details