बरेली: जिले में लूट करने वाले बदमाशों पर एक ऑटो चालक भारी पड़ गया. बदमाशों ने ऑटो चालक को गन पॉइंट पर लेकर कहीं चलने को कहा. इस दौरान ऑटो चालक ने बड़ी होशियारी से ऑटो को हाई-वे की पुलिस चौकी पर टक्कर मारकर पलट दिया. इसमें पांच बदमाशों में से दो को गम्भीर चोटें आईं. वहीं, दोनों घायलों सहित एक अन्य को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. इसमें से एक बदमाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस दो अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, उक्त बदमाशों ने शुक्रवार रात एक बाइक सवार से 18 हजार रुपये की लूट की थी.
जानिए पूरा मामला
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में 5 बदमाशों ने शुक्रवार रात एक बाइक सवार से 18 हजार रुपये की लूट की थी. इसके बाद बदमाश एक टेंपो चालक को गन पॉइंट पर लेकर वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी बीच अपराधियों के इरादों को समझकर टेंपो चालक ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और टेंपो को हाई-वे की पुलिस चौकी पर पलट दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने दो लोगों को टेंपो के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि फरार तीन बदमाशों में से एक को दबोच लिया. घायलों को शहर के विनायक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बदमाश ने दम तोड़ दिया. पुलिस को जैसे ही एक बदमाश की मौत की खबर मिली. शहर के कई थानों की फोर्स निजी अस्पताल पर पहुंच गई. मृतक बदमाश साजिद के परिवार वालों को गांव के प्रधान के माध्यम से फरीदपुर थाना पुलिस ने सूचना दी. इसके बाद साजिद के परिजन अस्पताल पहुंचे.