उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः 100 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - स्मैक की तस्करी

यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

स्मैक के साथ गिरफ्तार तस्कर
स्मैक के साथ गिरफ्तार तस्कर

By

Published : Sep 8, 2020, 5:26 PM IST

बरेली:जनपद के भोजीपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है.

बरेली एसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम मे भोजीपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है. तीनों तस्करों को ग्राम नौआ नगला की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम शहीद हुसैन पुत्र राईस हुसैन, रहमत खान पुत्र सूखे खान और महबूब खान पुत्र फकीर खान है. यह सभी थाना छेत्र भोजीपुरा के ग्राम नौआनगला के निवासी है.

एसएचओ मनोज त्यागी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान भोजीपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी. नौआ नगला की पुलिया के पास यह तीनों लोग संदिग्ध दिखाई दिए. जब इनकी तलाशी ली गई तो इन तीनों के पास से 100 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी करने के जुर्म में 8/18 एनडीपीएस के तहत तीन अलग-अलग मुकदमे लिखकर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details