बरेली: जिले के किला थाना पुलिस ने तीन ऐसे शातिरों को गिरफ्तार किया है जो कि नामचीन कंपनियों के लेवल लगाकर अवैध रूप से रिफलिंग करके नकली शराब का कारोबार कर रहे थे. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली शराब भी बरामद की है.
बरेली में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार - बरेली समाचार
बरेली में पुलिस ने अवैध रूप से रिफलिंग करके नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि किला थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने जब फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां पर नामचीन कंपनियो के नाम से शराब बनाई जा रही थी. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले भी नकली शराब बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं. गिरफ्तार लोगों के पास से 314 देशी शराब के भरे हुए पौवे, 53 अंग्रेजी शराब के पौवे, करीब दो हजार से ज्यादा ढक्कन, यूरिया, भारी मात्रा में खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं. पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि यह लोग पहले भी शराब की दुकान के जरिए अवैध रूप से दारू बीक्री करते थे, जिसके चलते इनका ठेका भी निरस्त हो गया था.