बरेली: जिले के हॉटस्पॉट सुभाषनगर इलाके में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने कोरोना संक्रमित परिवार के घर बीती 12-13 अप्रैल की दौरान रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वारदात के बाद से बरेली पुलिस पर जल्द खुलासे का दबाव था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को करेली इलाके से गिरफ्तार किया है.
बरेली: कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर चोरी करने वालों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया - बरेली कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी का खुलासा करने के बाद सभी आरोपियों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले चोरों का एक गैंग जिले में सक्रिय था. आरोपी इससे पहले भी चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. चोरों ने कोरोना पीड़ितों के घर चोरी की घटना के बाद उसी इलाके में एक और घटना को कारित किया था. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफतार कर उन्हें कोविड-19 परीक्षण के लिए भेज दिया है.
चोरों के पास से 11 हजार नकद के अलावा अन्य सामान बरामद हुआ है. मामले में मुख्य आरोपी लवकुश की मां भी आरोपी बताई जा रही है, उसके पास चोरी का कुछ सामान होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि लवकुश नाम का आरोपी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं अन्य दो आरोपियों में आकाश और अमन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1412, अब तक 21 की मौत