बरेली: एसआरएमएस ट्रस्ट की तरफ से भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस कॉलेज में रविवार को तृतीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगरी से श्रुति गोयल और जूनियर कैटेगरी से प्राची पटेल को प्रथम पुरस्कार मिला. 'स्टिल लाइफ' थीम पर चित्रकारों ने एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनाई. विजेताओं को एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि एसआरएमएस की तरफ से एक विशेष प्रोग्राम 'रिद्धिमा' के तहत पिछले कई सालों से राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके चलते रविवार को तृतीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 'फाइन लाइन' का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्कूल और कालेजों से आए बच्चों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर दो कैटेगरी में कराई गई. इस दौरान दोनों कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को 'स्टिल लाइफ' थीम दी गई थी. जिसमें सीनियर वर्ग से पहला स्थान श्रुति गोयल, दूसरा स्थान समीक्षा सक्सेना और तीसरा स्थान हर्षिता पंत ने हासिल किया.
यह भी पढ़ें-रसोईया पाक कला प्रतियोगिताः प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार, खिल उठे चेहरे