उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: सोता रहा परिवार, चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार रात रिटायर्ड फौजी के घर से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार रुपये साफ कर दिए. वहीं पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.

thieves stole jewelry and money
घर से हुई लाखों रुपये की चोरी

By

Published : May 23, 2020, 6:00 PM IST

बरेली: लॉकडाउन के दौरान भी चोरों के हौसले बुलंद हैं. जनपद में शुक्रवार रात घर की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुस आए और सोने-चांदी के जेवरात समेत कुल तीन लाख रुपये का सामान उड़ा ले गए. इस घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार सुबह हुई.

घर में बिखरा सामान.
जनपद के थाना क्षेत्र भोजीपुरा के ग्राम भगवंतापुर निवासी रिटायर्ड फौजी लाखन सिंह शुक्रवार की रात परिवार के साथ सो रहे थे. रात में चोर घर के कमरों में लगी खिड़की उखाड़कर अंदर घुस आए. कमरे में रखी अलमारियों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 30 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. परिवार में किसी को भी इसकी आहट नहीं मिली.
घर से हुई लाखों की चोरी.

शनिवार सुबह लाखन की बहू उठकर नीचे गई तो दोनों कमरे अंदर से बंद थे. शोर मचाने पर परिजन भी आ गए और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो सारा सामान फैला हुआ था. कमरे में रखी अलमारियों से जेवर व नकदी गायब थी. सूचना पर पहुंची पुलिस मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गई है. लाखन सिंह ने बताया कि 6 तोला सोना, 250 ग्राम चांदी, 30 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई है. प्रभारी निरीक्षक मनोज त्यागी ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details