बरेली : अटाकाय स्थान गांव में घर में घुसे चोरों ने आहट पर जागे परिजनों पर तमंचे से फायर कर दिया और भाग गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. घटना से क्षेत्र में दहशत है. सीबी गंज थाना क्षेत्र के अटाकाय स्थान गांव में बीती रात ब्रजपाल, शकील, रफत जहां के घरों में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया.
चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, 3 को गोली मरकर किया घायल - hindi news
अटाकाय स्थान गांव में बीती रात ब्रजपाल, शकील, रफत जहा के घरों में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. शकील के घर चोरों ने करीब 70 हजार के जेवर सहित कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया. डायल-112 पर पुलिस को सुचना दी गई.
ब्रजपाल के घर में चोरों की आहट से उसका भाई गोविंदराम जग गया. उसके बाद चोरों ने उस पर फयरिंग कर दी. छर्रे लगने से गोविंद राम और उसकी बेटी बीटू उर्फ रजनी व बेटा दीपक घायल हो गए. उनको उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेःपंखे से झूलता मिला विवाहिता का शव, पति पर हत्या का आरोप
शकील के घर चोरों ने करीब 70 हजार के जेवर सहित कपड़ों पर हाथ साफ किया. परिवार के लोग सुबह उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. 112 डायल कर पुलिस को सुचना दी गई. वहीं, रफत जहां के घर पर भी चोर छत के सहारे घर में घुस गए. इसमें रफत जहां के सेफ व संदूक में रखे 5 तोले सोने के जेवरात, 450 ग्राम चांदी के जेवर सहित 200 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. गोविंद राम के घर में भी चोरों ने घुसने की कोशिश की.