उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दुकानों में चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के बरेली में शनिवार रात चोरों ने दो दुकानों पर हाथ साफ कर दिए. चोरों ने एक सर्राफा दुकान से जहां 7 लाख का सामान चुराया, वहीं एक जनरल स्टोर में हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

बरेली में चोरी
बरेली में चोरी

By

Published : Dec 13, 2020, 10:51 PM IST

बरेली:देवरनिया थाना से चंद कदम दूरी पर देवरनिया कस्बे में एक ज्वेलरी दुकान में सोने-चांदी के जेवरात समेत सात लाख का समान चोरी हो गया. वहीं मुंडिया जागीर में एक दुकान से हजारों का समान चोरी हो गया.

जानकारी देते पीड़ित दुकानदार.

थाना देवरनिया के मुंडिया जागीर रोड पर अभयपुर गांव के निवासी गुड्डू की गड्डू ज्वैलर्स नाम से गहनों की दुकान है. शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने नीचे से शटर उठाकर व नकब लगातार अलमारी में रखे सोने-चांदी के अभूषण साफ कर दिए. दुकान से करीब सात लाख रुपये का सामान चोरी हो गया. आहट सुनकर आस-पास के लोग आये तो चोर फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

इसके अलावा कस्बा मुंडिया जागीर में इसी रोड पर मोहम्मद इस्तियाक के जनरल स्टोर की पीछे दीवार में नकब लगाकर चोरों ने तीस हजार के नोटों के हार व पांच हजार नकद चोरी कर लिए. दुकान स्वामियों ने पुलिस को सूचना दी. इंस्पेक्टर दयाशंकर ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया. पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.


एक ही रात में हुई चोरी का इन वारदातों से लोगों मे दहशत है. वहीं इससे पुलिस को भी चुनौती मिली है. थाने मात्र सौ कदम की दूरी पर सर्राफा दुकान में चोरी होना पुलिस के लिए खुली चुनौती है. इसके साथ ही पुलिस की गश्त पर प्रशन चिन्ह लगाती है. पुलिस ने सिर्फ गुड्डू की दुकान की चोरी की ही रिपोर्ट दर्ज की है. उसमे भी चोरों द्वारा फायरिंग का जिक्र नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details