उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान त्रिपुरारी नाथ के मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ - बरेली खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चोरों ने भगवान के घर में सेंध लगा दी. रात के अंधेरे में चोर मंदिर के दो दानपात्र, माता रानी की सोने की नथनी और टीका चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब कॉलोनी के लोग मंदिर के दरवाजे खुले देखे, तो घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

त्रिपुरारी नाथ मंदिर में चोरी
त्रिपुरारी नाथ मंदिर में चोरी

By

Published : May 29, 2021, 4:26 PM IST

बरेली : सीबीगंज थाना क्षेत्र की वेस्ट एंड कॉलोनी में भगवान त्रिपुरारी नाथ का मंदिर बना है. यहां आसपास के भक्तगण आकर पूजा अर्चना करते हैं. बीती रात अज्ञात चोरों ने इस मंदिर को अपना निशाना बना दिया. चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर माता रानी के सोने की नथनी और माथे का टीका चुरा ले गए. इतना ही नहीं मंदिर में रखे दो दान पात्रों को भी चोर लेकर फरार हो गए.


लगभग 18 साल पुराना है मंदिर

सीबीगंज की वेस्ट एंड कॉलोनी में बना मंदिर लगभग 18 साल पुराना है. इस कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने आपस में मिल बांटकर इस मंदिर को बनवाया है. इस मंदिर में अधिकतर कॉलोनी के लोग ही पूजा अर्चना करते हैं. कुछ आसपास के रहने वाले लोग भी भगवान के दर्शन करने आते हैं.

त्रिपुरारी नाथ मंदिर में चोरी

त्रिपुरारी नाथ मंदिर
त्रिपुरारी नाथ के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर में विशेष तौर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाती है. मंदिर में शिव दरबार, राम दरबार, हनुमान जी, मां दुर्गा, राधे कृष्ण, लक्ष्मी नारायण मूर्तियों के साथ-साथ मंदिर परिसर में शनि देव का भी मंदिर है.
कितने की हुई चोरी
चोरों द्वारा माता रानी की सोने की नथनी और माथे का टिका चोरी कर लिया गया है. जिसकी लगभग ₹50000 कीमत बताई जा रही है. वहीं दोनों पात्रों में लगभग 15 हजार रु. होने का अनुमान है.
15 फिट ऊंची दीवार फांदकर मंदिर में घुसे थे चोर
मंदिर के संरक्षक हरि प्रकाश शर्मा ने बताया कि रात के अंधेरे में किसी वक्त अज्ञात चोर कॉलोनी के पीछे बनी 15 फीट ऊंची दीवार को फांदकर मंदिर में घुस गए और भगवान के घर में चोरी कर ली. मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही सीबीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
इससे पहले भी चोरियां

सीबीगंज थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले भी पिंकसिटी कॉलोनी में जनरल स्टोर की दुकान में चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे पैसे और सामान चोरी कर लिया था. वहीं रविवार और सोमवार की रात को घुरा राघवपुर के सरकारी स्कूल में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. स्कूल में इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है. घटनाओं में सीबीगंज थाने की पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज किया पर अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details