बरेली: भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात चोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इसके साथ ही चोर दुकान में रखी 5 हजार की नकदी भी चोरी कर ले गए. सूचाना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
सर्राफा की दुकान में हुई लाखों की चोरी - बरेली में चोरी
यूपी के बरेली में एक सर्राफा की दुकान में चोरों ने लाखों का सामना पार कर दिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में कर रही है.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घंघोरा-घंघोरी गांव निवासी देवेंद्र कुमार की गांव में ही सर्राफा की दुकान है. बुधवार शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए. रात के समय चोरों ने दुकान के पीछे से नकब लगानी चाही, लेकिन दीवार के अंदर टीन की चादर लगी होने के कारण विफल रहे. इसके बाद चोरों ने दुकान के शटर और ग्रिल के ताले तोड़ दिए और अंदर घुस आए. चोरों ने वहां रखी तिजोरी का लॉक तोड़ दिया और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और 5 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए.
3 लाख के जेवरात चोरी कर ले गए चोर
सुबह होने पर जब इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. दुकान के मालिक देवेंद्र कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर थानाध्यक्ष मनोज त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और व्यापारी से पूछताछ भी की. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि चोर 5 हजार की नकदी, 30 ग्राम सोना, दो किलोग्राम चांदी समेत लगभग 3 लाख के जेवरात चोरी कर ले गए हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगाय
4 वर्ष पूर्व भी हो चुकी है चोरी
सर्राफा व्यापारी ने बताया कि इसी तरह की चोरी चार वर्ष पूर्व भी हुई थी, जिसका अभी तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. उस समय भी इतने ही जेवरात चोरी हुए थे, जिसकी तहरीर भोजीपुरा थाने में दी थी.