उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में हुई चोरी, लाखों का सामान ले उड़े चोर - बरेली ताजा खबर

बरेली के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के शेखुपुर क्षेत्र के एक घर में लाखों की चोरी हुई है. चोर मौका देखकर घर में रखी अलमारी तोड़कर सात तोला सोना और एक लाख पचास हजार रुपये उड़ा ले गए हैं. मामले की सुचना पुलिस को दी गई है.

लाखों रुपए का सामान ले उड़े चोर
लाखों रुपए का सामान ले उड़े चोर

By

Published : Feb 10, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 10:28 AM IST

बरेली: जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के शेखुपुर में बशीरी मस्जिद के पास एक मकान में चोरी की घटना हुई है. चोर घर का दरवाजा तोड़कर घर की अलमारी में रखा सात तोला सोना और एक लाख पचास हजार रुपये उड़ा ले गए. सुचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

मकान में लाखों की चोरी
शेखुपुर में बशीरी मस्जिद के पास हाजी शब्बीर अहमद का मकान है. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले घरवाले शादी में गए हुए थे. घर में दो लोगों को छोड़ गए थे. मंगलवार रात में दोनों परिजन किसी काम से चले गए. इसी बीच में चोरों ने मौका देखकर मेन दरवाजा तोड़कर घर की अलमारी में रखा सात तोला सोना एक लाख पचास हजार रुपये उड़े ले गए.

पड़ोसी ने दी सूचना
सुबह में जब पड़ोसी ने घर का मेन दरवाजा टूटा देखा तो चोरी की सूचना हाजी शब्बीर अहमद को दी. हाजी शब्बीर अहमद ने डायल 112 को सूचना दी. चोरी की सूचना मिलने पर घरवाले तुरंत वापस आ गए. जब घर वालो ने अंदर अलमारी में देखा तो जेवर और रुपये नहीं मिले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मुआयना किया और मामले की जांच मे जुट गई है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details