उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्म बदलकर शादी करने वाली MBA छात्रा समेत तीन पर चोरी का मुकदमा - Bareilly News

यूपी के बरेली की रहने वाली एमबीए की छात्रा द्वारा दूसरे समुदाय के युवक से शादी कर ली है. पुलिस ने अब युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर युवती के पति समेत तीन के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रोहित सिंह सजवाण ,एसएसपी,बरेली
रोहित सिंह सजवाण ,एसएसपी,बरेली

By

Published : Dec 25, 2020, 3:28 PM IST

बरेलीः जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र की एमबीए छात्रा द्वारा दूसरे समुदाय के युवक से शादी के मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि जल्द ही लड़की को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके बयान कराए जाएंगे. बता दें कि छात्रा के परिजनों की तरफ से दूसरे समुदाय के तीन युवकों पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर थाना फतेहगंज निवासी युवक से उसकी शादी करने के आरोप लगाए गए थे. इस मामले में युवती के परिजन लगातार अफसरों से मिल रहे थे.

रोहित सिंह सजवाण ,एसएसपी-बरेली.

छात्रा ने एक वीडियो किया था सोशल मीडिया पर वायरल
इस मामले में नया मोड़ तब आ गया था जब एमबीए की छात्रा रही युवती ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल कर दिया था. इस वीडियो में छात्रा ने न सिर्फ अपने माता-पिता समेत परिवार से ही जान का खतरा बताया था बल्कि बयान दिया था कि बिना किसी जोर दवाब के उसने स्वेच्छा से धर्मपरिवर्तन कर आर्यसमाज मन्दिर में शादी की है. वीडियो में युवती ने कहा था कि अपनी मर्जी से शादी की है.

युवती के परिजन बता रहे थे इसे लवजिहाद का मामला
युवती का वीडियो आने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और छात्रा के परिजनों ने पुलिस के अफसरों को तीन युवकों के खिलाफ प्रार्थनापत्र दिया था. जिसमें युवती के परिजनों ने आरोप लगाए थे कि छात्रा को बंधक बनाकर उससे जबरदस्ती वीडियो बनवाकर वायरल किया गया है. इस मामले में दूसरे धर्म में शादी करने वाली युवती के परिवार की तरफ से दो लोगों पर जहां धर्मपरिवर्तन के लिए उकसाने व एक से शादी कराने का आरोप लगाते हुए करीब 5 लाख रुपये की ज्वेलरी औऱ नकदी भी घर से ले जाने का आरोप लगाया गया था.

युवती के शादी के बाद बना लवजिहाद कानून
पुलिस ने काफी सोच समझकर अब एमबीए छात्रा के परिजनों की तहरीर पर चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया है. हालांकि पुलिस के अधिकारियों का ये भी कहना है कि युवती के परिवार वाले इस मामले को लवजिहाद से जोड़कर चल रहे थे. ये मामला काफी पुराना है और कानून बाद में बना है. जिस वजह से इस मामले को परिवार जबरन हवा देने में लगा है.

युवती की उम्र 29 तो युवक की 25 साल का है
बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि एमबीए की छात्रा की उम्र करीब 29 वर्ष है तो दूसरे समुदाय के युवक की उम्र 25 वर्ष है. दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली है. अब युवती की परिजनों की तरफ से घर से नकदी व गहने चोरी कर ले जाने की तहरीर दी है. इसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही लड़का लड़की को बरामद कर न्यायालय में पेश कराकर उनके बयान कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details