उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुलजिम को पहुंचाकर गुड़गांव से बरेली लौट रही पुलिस की गाड़ी पलटी, 5 पुलिसकर्मी घायल - बरेली में पुलिस की जीप पलटी

गुड़गांव से मुलजिम काे दाखिल कराकर लौट रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बरेली में पुलिस की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई.
बरेली में पुलिस की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई.

By

Published : Mar 30, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 1:55 PM IST

बरेली हादसे में कई पुलिसकर्मी घायल हाे गए.

बरेली/ मथुरा :नेशनल हाईवे पर बुधवार की रात 2 बजे मीरगंज ओवरब्रिज रेलिंग पर चढ़कर पुलिस की जीप पलट गई. हादसे में 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए. पुलिस वाहन गुड़गांव से मुलजिम काे दाखिल कराकर लौट रहा था. वाहन में एक दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी सवार थे. हादसे के बाद सभी घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 2 पुलिसकर्मियों को मामूली चोट के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि 3 का इलाज चल रहा है. वहीं आगरा में भी यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की तड़के पेट्रोलिंग कर रहा पुलिस वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हाे गई. इसके अलावा एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया.

थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस वाहन मुलजिम को दाखिल करके गुड़गांव से लौट रहा था. नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग पर चढ़ गया. इसके बाद पलट गया. हादसे में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि बुधवार देर रात पीलीभीत की पुलिस लाइन में तैनात दरोगा अतर सिंह, हेड कांस्टेबल शादाब, कांस्टेबल प्रमोद कुमार और अन्य 2 पुलिसकर्मी बहेड़ी के रहने वाले उबैस और नदीम नाम के 2 बंदियों को गुड़गांव की जेल में दाखिल कर लौट रहे थे. बरेली के मीरगंज के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में पुलिसकर्मियों से भरा वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया. इसमे सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए.

मथुरा में हादसा हो गया.

मथुरा में ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया पुलिस वाहन :मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार की तड़के पेट्रोलिंग करते समय पुलिस वाहव ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया. हादसे में वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि मांट टोल पुलिस चौकी की प्राइवेट पेट्रोलिंग गाड़ी गश्त कर रही थी. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से पीछे से वाहन टकरा गया. हादसे में वाहन के चालक शैलेश कुमार चौधरी (30 ) की मौके पर ही मौत हाे गई. एक हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. हेड कांस्टेबल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया. हादसा यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 98 पर हुआ.

यह भी पढ़ें :नीलगाय से टकराई बाइक, भाई-बहन की हुई मौत और मासूम घायल

Last Updated : Mar 30, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details