बरेलीःशहर में चाइनीज मांझे से एक बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई. युवक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टरों ने उसका इलाज किया.
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र की विश्वनाथपुरम कॉलोनी के रहने वाले अर्जुन ने बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. शुक्रवार को वह अपने दोस्त के साथ बाइक से अटल सेतु ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रहा था. अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन से लिपट गया. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक उसकी गर्दन से खून की धार बहने लगी. वह लहूलुहान हो गया.
ये भी पढ़ेंः बस स्टैंड से गर्भवती महिला को उठा ले गए चार दरिंदे, चार दिन तक गैंगरेप, छूटने पर महिला ने बताई दास्तां
उसकी लहुलूहान हालत देखकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. बरेली में प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. इसकी वजह से आए दिन लोग लहूलुहान हो रहे हैं. प्रतिबंधित मांझा बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः अगर जेल जाना ही है तो लड़कर जाएंगे, अब्दुल्ला आजम का योगी सरकार पर निशाना