उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टप्पेबाजी की शिकार बुजुर्ग महिला की बरेली रेंज के आईजी ने की मदद, जानें क्या है मामला - uttar pradesh

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सैटलाइट बस अड्डे पर मंगलवार की रात को बुजुर्ग महिला गीता के साथ टप्पेबाजी की घटना की जानकारी लगते ही आईजी रमित शर्मा ने बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक को तत्काल टप्पेबाजों की गिरफ्तारी के आदेश दिए. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस गश्त को और बढ़ाने को कहा है.

टप्पेबाजी की शिकार बुजुर्ग महिला की बरेली रेंज के आईजी ने की मदद, जानें क्या है मामला
टप्पेबाजी की शिकार बुजुर्ग महिला की बरेली रेंज के आईजी ने की मदद, जानें क्या है मामला

By

Published : Aug 26, 2021, 9:53 AM IST

बरेली :एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बरेली रेंज के आईजी ने तत्परता से मदद की. लखनऊ से बदायूं दवा लेने जा रही 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना हो गई थी. इसके बाद महिला बरेली के आईजी रमित शर्मा के पास पहुंची जहां उन्होंने बुजुर्ग महिला की मदद कर उसे घर पहुंच पाया.

बुजुर्ग 90 वर्षीय महिला गीता लखनऊ के गोमती नगर इलाके की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि वह लखनऊ से रोडवेज बस से बदायूं गठिया की दवा लेने निकलीं थीं. मंगलवार देर रात सेटेलाइट बस अड्डे पर लड़खड़ा कर गिर गईं.

इतने में किसी टप्पेबाज ने उनका बैग उठा लिया और चंपत हो गया. बैग में उनके लगभग दो हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात व कपड़े थे. टप्पेबाजों के बैग झटकने के बाद गीता अकेले ही सैटेलाइट बस अड्डे पर भटकतीं रहीं.

यह भी पढ़ें :चार जिलों में बिछड़ों को अपनों से मिलाने के लिए शुरू हुआ तलाश अभियान

फिर किसी से मदद मांगकर बुधवार को बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा के कार्यालय पहुंची. यहां बुजुर्ग महिला ने आईजी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों से अपनी आप बीती बताकर आईजी से मदद की गुहार लगाई.

इसके बाद आईजी कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आईजी रमित शर्मा से मिलवाया. आईजी रमित शर्मा ने महिला को अपने पास से दो हजार रुपये दिए व एक गाड़ी का इंतजाम कर सिपाही के साथ उसे बदायूं भिजवा दिया. इस दौरान उन्हें खाना आदि भी खिलाया गया.


टप्पेबाज की तलाश को पुलिस को दिए आदेश

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सैटलाइट बस अड्डे पर मंगलवार की रात को बुजुर्ग महिला गीता के साथ टप्पेबाजी की घटना की जानकारी लगते ही आईजी रमित शर्मा ने बारादरी थाने के इंस्पेक्टर नीरज मलिक को तत्काल टप्पेबाजों की गिरफ्तारी के आदेश दिए. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस गश्त को और बढ़ाने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details