बरेली:जिले में भी डाक्टरों की हड़ताल का असर साफ दिखा. आईएमए के आव्हान पर बरेली के समस्त प्राइवेट डॉक्टरों ने 1 दिन की हड़ताल का ऐलान किया था. अस्पताल में मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी.सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार की सुबह छह बजे तक प्राइवेट डाक्टरों ने हड़ताल का निर्णय लिया था, लेकिन यह बात जनता को तब पता चली, जब वे प्राइवेट डाक्टरों के नर्सिंग होम पर पहुंचे. जो पढ़े-लिखे थे उन्हें टीवी चैनल और समाचार पत्रों में छपी खबर से पहले ही पता चल गया था. इसलिए कुछ लोग रविवार को ही अपनी दवा ले आए थे.
दिखा डॉक्टरों की हड़ताल का असर:
- तापमान में तेजी से उछाल के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढती जा रही है.
- अस्पताल के सभी बेड़ भर चुके हैं. एक बेड पर दो- दो मरीजों को भर्ती करना पड़ा रहा है.
- पिछले 2 वर्षों में लगातार मरीजों की संख्या गर्मियों में बढ़ रही है.
- जिला पुरुष अस्पताल में साढे तीन सौ मरीजों को भर्ती कराने की क्षमता है.