बरेली: जनपद के मीरगंज में ससुराल पहुंची महिला को घर में बंद कर सिपाही पति ने बेरहमी से पीटा. घटना की जानकारी लगते ही महिला के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि मामला इतना बढ़ गया कि दोनों द्वारा एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं.
एसओ दयाशंकर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी के कारण महिला अपने मायके में रहने लगी. गत दिनों मामला थाना पहुंचा और दोनों पक्षों में समझौता हो गया. हालांकि फिर से पति-पत्नी के बीच विवाद होना शुरू हो गया. इसके बाद महिला ने मामले की शिकायत एसपी से की. पत्नी के शिकायत करने पर अमरोहा के एसपी ने दोनों को शनिवार को काउंसिलिंग और सुलह के लिए बुलाया था. काउंसिलिंग के लिए पत्नी तो अमरोहा पहुंची लेकिन सिपाही पति नहीं पहुंचा और वह छुट्टी लेकर घर आ गया. इसके बाद अमरोहा से लौटी महिला ससुराल चली गई.