उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Feb 26, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 6:58 PM IST

ETV Bharat / state

बरेली में बंदरों के आतंक से लोग परेशान

बरेली में बंदरों के आतंक से इन दिनों शहर भर के लोग परेशान हैं. बंदरों के हमले के डर से महिलायें और बच्चे छत पर नहीं जाते हैं.

बरेली में बंदरों के आतंक से लोग परेशान
बरेली में बंदरों के आतंक से लोग परेशान

बरेलीः बदरों के आतंक से इन दिनों शहर भर के लोग परेशान हैं. इनके डर से महिलायें और बच्चे छत पर नहीं जाते हैं. बंदरों की दौड़ाने की घटना में कई लोग छत से गिर कर घायल हो चुके हैं, तो कुछ की मौत भी हो चुकी है. गुरुवार को बरेली के हारुनगला थाना बारादरी में बंदरों के काटने से 9 साल का लड़का आर्यन छत से नीचे गिर गया. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बंदरों के आतंक से लोग परेशान

9 साल के लड़के पर बंदरों के झुंड ने हमला किया

गुरुवार को बारादरी इलाके में 9 साल का मासूम आर्यन छत पर अकेला खेल रहा था, एकाएक बंदरों के झुंड ने लड़के पर हमला कर दिया, और कई जगह काट लिया. बंदरों के डर से लड़का एकाएक छत से नीचे गिर गया. मोहल्ले के लोगों ने फौरन जिला अस्पताल ले जाकर उसे भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन के लिए उसे बोला. इसके साथ ही जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि इसको जल्द से जल्द प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाये. जिससे इसकी हालत में सुधार हो सके.

बरेली में बंदरों के हमले से कई महिलायें घायल हो चुकी हैं. नगर निगम में कई बार शिकायत होने के बाद भी नगर निगम ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया है. इससे लोगों में काफी गुस्सा है.

बंदर करते हैं काफी नुकसान

बरेली में इन दिनों बिहारीपुर, खन्नू मोहल्ला, सिविल लाइंस, राजेन्द्र नगर जखीरा समेत कई इलाकों में लोगों को बंदरों ने परेशान कर रखा है. छत पर सूखने वाले कपड़े तक बंदर उठा कर ले जाते हैं. बंदरों को भगाने पर वो महिलाओं और बंदरों पर हमला कर देते हैं.

Last Updated : Feb 26, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details