बरेलीः बदरों के आतंक से इन दिनों शहर भर के लोग परेशान हैं. इनके डर से महिलायें और बच्चे छत पर नहीं जाते हैं. बंदरों की दौड़ाने की घटना में कई लोग छत से गिर कर घायल हो चुके हैं, तो कुछ की मौत भी हो चुकी है. गुरुवार को बरेली के हारुनगला थाना बारादरी में बंदरों के काटने से 9 साल का लड़का आर्यन छत से नीचे गिर गया. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
9 साल के लड़के पर बंदरों के झुंड ने हमला किया
गुरुवार को बारादरी इलाके में 9 साल का मासूम आर्यन छत पर अकेला खेल रहा था, एकाएक बंदरों के झुंड ने लड़के पर हमला कर दिया, और कई जगह काट लिया. बंदरों के डर से लड़का एकाएक छत से नीचे गिर गया. मोहल्ले के लोगों ने फौरन जिला अस्पताल ले जाकर उसे भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन के लिए उसे बोला. इसके साथ ही जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि इसको जल्द से जल्द प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाये. जिससे इसकी हालत में सुधार हो सके.