उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: SP क्राइम समेत 10 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 132 - बरेली कोरोना केसेस

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार को एसपी क्राइम समेत 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 पहुंच चुकी है.

ten person found corona positive in bareilly
बरेली में एसपी क्राइम पाए गए कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jun 15, 2020, 10:11 AM IST

बरेली: रविवार को आईवीआरआई से आई रिपोर्ट में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में एसपी क्राइम भी शामिल हैं. इस तरह अब जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 132 तक पहुंच गया है.

10 मरीज कोरोना पॉजिटिव
बीते दिनों जिले की महिला थाने की एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुलिस लाइन में जांच अभियान चलाया गया था. मोबाइल मेडिकल यूनिट ने एसपी क्राइम समेत 18 पुलिसवालों का सैम्पल लिया था. रविवार को आईवीआरआई से सैम्पल की जांच रिपोर्ट आई. रिपोर्ट के मुताबिक एसपी क्राइम समेत 10 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं.

इसमें फरीदपुर के कल्यानपुर नवदिया का एक अधेड़ व उसकी दो बेटियों समेत चार लोग और नवाबगंज का एक युवक शामिल है. साथ ही एसपी क्राइम व एसआरएमएस से भेजे गए तीन सैम्पल भी पॉजिटिव आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details