ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चारा लेने गई किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका - बरेली में पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि, किशोरी की हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया है.

किशोरी का शव
किशोरी का शव
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 3:40 AM IST

बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं किशोरी का शव मिलने की खबर फैलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने किशोरी की हत्या की आशंका जताई है.

मृतका के पिता के मुताबिक किशोरी बुधवार सुबह घास काटने के लिए हसिया लेकर घर से निकली थी. उसके साथ पड़ोस की दो अन्य लड़कियां भी जाती थीं, लेकिन बुधवार को उन लड़कियों ने किशोरी से कहा कि 'तू चल हम आ रहे हैं'. जिसके बाद किशोरी चली गई. कुछ देर बाद किशोरी का शव गांव में स्थित एक पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. न ही घर में किशोरी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, फिर पता नहीं कैसे उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.

हालांकि, परिजनों का कहना है कि किशोरी के शव के पास हसिया नहीं मिला, जिसे लेकर वह घास काटने गई थी. इसलिए ग्रामीण किशोरी की हत्या के बाद शव को पेड़ से टांकने की आशंका जता रहे हैं.

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. अभी मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल के पास काम कर रहे मनरेगा मजदूरों से भी पूछताछ की. मजदूरों ने पुलिस को बताया है कि पास के खेत में करीब 10 बजे गन्ने की फैक्ट्री के कर्मचारी सर्वे कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के सिर में मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details