बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं किशोरी का शव मिलने की खबर फैलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने किशोरी की हत्या की आशंका जताई है.
मृतका के पिता के मुताबिक किशोरी बुधवार सुबह घास काटने के लिए हसिया लेकर घर से निकली थी. उसके साथ पड़ोस की दो अन्य लड़कियां भी जाती थीं, लेकिन बुधवार को उन लड़कियों ने किशोरी से कहा कि 'तू चल हम आ रहे हैं'. जिसके बाद किशोरी चली गई. कुछ देर बाद किशोरी का शव गांव में स्थित एक पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. न ही घर में किशोरी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, फिर पता नहीं कैसे उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.