बरेली :जिले में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव में रविवार को एक किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानाबीन में लग गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, जटपुरा गांव में हेमवती(15 वर्षीय) का शव फंदे से लटका मिला है. मृतक की मां कृष्णा देवी ने बताया कि जब वह खेतों से लौटी, तो दरवाजा खोलते ही उसकी बेटी का शव फंदे से लटका मिला. इसके बाद कृष्णा देवी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इस संबंध में ग्राम प्रधान हरनाम सिंह ने बताया गया कि 4-5 दिन पहले किशोरी घर से अकेले जम्मू चली गई थी.