उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काउंसलिंग की धीमी रफ्तार से शिक्षक नाराज, किया हंगामा - तुलाशेरपुर प्राथमिक विद्यालय

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कराकर बरेली आए शिक्षकों की काउंसलिंग इन दिनों जारी है. हर दिन अपनी बारी का इंतजार करते शिक्षकों को देखा जा सकता है. वहीं काउंसलिंग की धीमी रफ्तार पर शिक्षकों ने नाराजगी भी जाहिर की.

uproar in bsa office in bareilly
काउंसलिंग की धीमी रफ्तार से गुस्साए शिक्षक.

By

Published : Feb 13, 2021, 7:52 PM IST

बरेली : जिले में काउंसलिंग कराने आए अंतर्जनपदीय शिक्षकों में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. दरअसल, यहां गैर जनपद से आए शिक्षकों का आरोप है कि काउंसलिंग तय समय पर नहीं हो पा रही है. कई बार तो बीएसए खुद उठकर इन शिक्षकों को शांत करते हैं.

धीमी रफ्तार से शिक्षकों में नाराजगी

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण कराकर बरेली आए शिक्षकों की काउंसलिंग इन दिनों जारी है. हर दिन अपनी बारी का इंतजार करते शिक्षकों को देखा जा सकता है. शिक्षक यहां समय से काउंसिलिंग शुरू न होने पर विरोध करते भी देखे जा सकते हैं. बता दें कि शिक्षकों ने गुरुवार को भी बीएसए कार्यालय पर जहां हंगामा किया, वहीं बीते दिन भी माहौल खासा गर्म रहा. मामला बिगड़ा तो बीएसए विनय कुमार खुद कार्यालय से निकलकर आ गए थे. आज भी काउंसिलिंग जारी है.

शिक्षकों के परिजन करते हैं माहौल खराब

बीते दिन हालत यह हो गए थे कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के परिजनों ने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करने की भी कोशिश की. बमुश्किल हंगामा शांत कराया गया. बीएसए ने कहा कि यहां सभी हंगामा करने वाले शिक्षकों ने अब दोबारा हंगामे की कोशिश की तो उन पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

607 शिक्षकों की होनी है काउंसिलिंग

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में स्थानांतरित होकर बरेली आए शिक्षकों की संख्या 607 है. बीते दिन भीड़ की वजह से शिक्षकों को बीएसए कार्यालय परिसर के मुख्य गेट के बाहर खड़ा किया गया था. इसी बीच शिक्षकों में काफी धक्का मुक्की भी हुई थी. कर्मचारियों ने बाहर रहने को कहा तो वह उनके साथ भी बदतमीजी पर आमादा हो गए. इस पर गुस्साए बीएसए ने सभी को डांट कर बाहर किया और बोले कि अगर दोबारा से किसी ने हंगामा करने की कोशिश की तो सभी पर एफआईआर दर्ज करा देंगे. तब जाकर मामला शांत हुआ.

तुला शेरपुर में हर रोज दर्ज करानी होगी उपस्थिति

स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में तैनाती लेने के बाद अब हर दिन तुलाशेरपुर प्राथमिक विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी. जो भी शिक्षक वहां नहीं पहुंचेगा, उसे अनुपस्थित मान लिया जाएगा. बीएसए विनय कुमार ने बताया कि इन शिक्षकों को 10 से 12 फरवरी तक स्कूल आवंटन होने थे. बता दें कि स्थानांतरित होकर आए 607 शिक्षकों में से 441 महिला और 166 पुरुष शिक्षक हैं. इनमें से 564 प्राइमरी स्कूलों के लिए तो 43 शिक्षक जूनियर हाई स्कूल में शामिल होने वाले हैं. शुक्रवार को डायट पर 236 शिक्षकों को बुलाया गया था. काउंसलिंग में देरी के चलते डायट में शिक्षकों ने हंगामा किया और काउंसिलिंग में देरी हुई.

230 शिक्षकों की अब तक हुई काउंसलिंग

शिक्षक जिम्मेदार अफसरों पर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे हैं. इस बारे में हाल ही में बरेली में बीएसए के तौर पर नवीन तैनाती पाए विनय कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि हंगामे की वजह से काम गड़बड़ा जाता है, जिससे देरी होती है. उन्होंने कहा कि वो मानते हैं कि काउंसलिंग में देरी हो रही है, लेकिन जल्द ही काउंसलिंग पूर्ण कर ली जाएगी. दिनभर जहां गहमागहमी का माहौल रहता है और शिक्षक भी जब काउंसलिंग में देरी होती है तो शिक्षकों में भी उबाल देखा जाता है.
बीएसए ने कहा कि अब तक करीब 230 लोगों की काउंसलिंग हो पाई है. यानी कि समझा जा सकता है कि अब कल रविवार है और ऐसे में इसमें अभी और कई दिन लग सकते हैं. स्कूल आवंटन प्रक्रिया ऑनलाइन कराई जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details