ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम्मेलन में शिक्षकों ने रखीं समस्याएं, भाजपा पदाधिकारियों ने शासन तक बात पहुंचाने का किया वायदा - बरेली लेटेस्ट पॉलिटिक्स न्यूज

भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ की तरफ से रविवार को बरेली में शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सैकड़ों शिक्षकों के साथ मुख्य अतिथि मंत्री छत्रपाल गंगवार व विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना मौजूद रहे.

भारतीय जनता पार्टी का शिक्षक सम्मेलन
भारतीय जनता पार्टी का शिक्षक सम्मेलन
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 7:07 PM IST

बरेली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के करीब आते ही राजनीतिक पार्टियां सम्मेलन कर वोटरों को लुभाने में लगी हुईं हैं. हर कोई अपने स्तर से मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में बरेली में भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ की तरफ से रविवार को शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

मंत्री छत्रपाल गंगवार का बयान

इसमें सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार व बीजेपी विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना शामिल हुए. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री व बरेली सांसद संतोष कुमार गंगवार के साथ भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

in article image
भारतीय जनता पार्टी का शिक्षक सम्मेलन

बता दें कि बरेली के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के हॉल में भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ की तरफ से शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान जनपद के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने सम्मेलन में पहुंचकर अपनी-अपनी बात रखी. शिक्षकों ने अपनी समस्याएं मंत्री और पदाधिकारियों के सामने रखीं. इस पर मंत्री छत्रपाल गंगवार ने उनकी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

भारतीय जनता पार्टी का शिक्षक सम्मेलन

जाहिर है कि शिक्षकों को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के लिए और सरकार की उपलब्धियों को उनके सामने रखने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन किया गया.

भारतीय जनता पार्टी का शिक्षक सम्मेलन

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य को जहर घोलने वाली बातें शोभा नहीं देतीं : नरेश उत्तम

इस दौरान सम्मेलन के संयोजक मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में अलग-अलग विद्यालयों, विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के जरिए सरकार की तरफ से शिक्षकों के लिए किए गए कामों को अवगत कराया गया. शिक्षकों को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी का शिक्षक सम्मेलन

वहीं, मुख्य अतिथि मंत्री छत्रपाल गंगवार ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं. इसलिए राष्ट्र निर्माता की बड़ी भूमिका चुनाव में भी होनी चाहिए. शिक्षक अच्छे व्यक्ति का निर्माण करता है तो अच्छे राष्ट्र का भी निर्माण करेंगे. शिक्षकों देश की ऊर्जा हैं. देश का नेतृत्व अच्छे हाथों में जाए इसके लिए अच्छी दिशा भी वो दे सकते हैं. इसलिए आज शिक्षकों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details