बरेली:जिले में स्कूल बैंक की शुरूआत करने वाले शिक्षकों को वाराणसी में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम ऑल इंडिया एनजीओ एसोसिएशन ने आयोजित करवाया था.
बरेली: 'स्कूल बैंक' से बदलने लगी तस्वीर, जरूरतमंद छात्रों को मिल रही मदद - बरेली न्यूज
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी स्कूल में तैनात एक अध्यापक ने स्कूली बच्चों की जरूरतों को देखते हुए स्कूल बैंक की शुरुआत की है. इस अनोखे बैंक के माध्यम से न सिर्फ जरूरतमंद छात्रों को पढ़ाई के लिए जरूरी सामान मिल जाता है बल्कि वो स्कूल बैंक के माध्यम से बैंकिंग के गुण भी सीख रहे हैं.
सौरभ शुक्ला,स्कूल बैंक के संस्थापक
दरअसल भोजीपुरा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल पिपरिया के अध्यापक सौरभ शुक्ला ने इस बैंक की शुरुआत की. स्कूल बैंक की ख़ास बात यह है कि इस बैंक का संचालन पूरी तरह से छात्रों द्वारा किया जा रहा है जिसके कारण छात्र बैंकिंग के गुण भी सीख रहे हैं.
बरेली ने रोशन किया नाम
- बरेली शहर की दो संस्थाओं अमन अर्बन एजुकेशन विकास समिति और स्कूल बैंक को सम्मानित किया गया.
- इन दोनों संस्थाओं को शिक्षा के फील्ड में अमूल्य योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.
- स्कूल बैंक की स्थापना करने वाले टीचर सौरभ शुक्ला और अमन एनजीओ की तरफ से उनके सचिव अभिजीत सक्सेना ने पुरस्कार ग्रहण किया.
- इस सम्मान समारोह में बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, नई दिल्ली, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों की 95 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की.
- जिले में स्कूल बैंक की स्थापना दो साल पहले की गयी थी.
- जिले के प्राथमिक विद्यालय के गरीब स्टूडेंट्स को कॉपी- किताब उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस बैंक को गठित किया गया था.
- अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दो राज्यों के 10 जिलों में स्कूल बैंक खोले जा चुके हैं.
- यह संस्था समाज में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की फीस की व्यवस्था करके उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलवाने के लिए प्रयासरत है.
- वर्तमान समय में अमन एनजीओ स्कूल बैंक की सहयोगी संस्था के रूप में भी काम कर रहा है.
- इस सम्मान समारोह में बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, नई दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों की 95 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.