बरेली: जिले में डीआईजी राजेश कुमार पांडेय से शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने एक साधु पर झांसा देकर शादी करने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि साधु ने एक-दो नहीं बल्कि पांच शादियां की हैं. अब सभी महिलाओं को नशे का इंजेक्शन देकर देह व्यापार करने के लिए मजबूर कर रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी रेंज ने जांच कर आरोपी साधु के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
साधु ने की पांच शादियां पत्नियों ने दर्ज कराई एफआईआर. बताया जा रहा है कि डीआईजी बरेली रेंज से शिकायत करने पहुंची कुछ महिलाएं जिन्होंने साधु अनुज चेतन सरस्वती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिलाओं का आरोप है की अनुज चेतन सरस्वती साधु के रूप में वहसी दरिंदा है, सत्संग करता है. तंत्र विद्या कर महिलाओं को अपने जाल में फंसा लेता है.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह साधु तंत्र कर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता है. फिर उन्हें नशीला इंजेक्शन देकर देह व्यापार करने के लिए मजबूर करता है. जो महिला उसकी बात नहीं मानती उसको बुरी तरह से मारता पीटता है, बंधक बनाकर रखता है. एक पत्नी आत्महत्या कर चुकी है, जबकि बाकी पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी हैं.
शाहजहांपुर की कुछ महिलाएं मेरे पास आई थीं, उन्होंने अनुज चेतन सरस्वती नाम के एक साधु पर आरोप लगाया है कि उसने पांच शादियां की हैं. महिलाओं ने कुछ फोटोग्राफ भी दिखाए है, जिनके आधार पर लगता है कि आरोपी साधु महिलाओं की अस्मत के साथ खिलवाड़ करता है. पुलिस को मामले की तीन दिन के अंदर जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
राजेश कुमार पांडेय, डीआईजी, बरेली रेंज