उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: तांत्रिक ने की थी मासूम की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - बरेली पुलिस

जिले में 23 मई को हुई मासूम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या एक तांत्रिक ने की है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

मासूम की हत्या का खुलासा करते हुए सीओ रामानंद राय.

By

Published : Jul 3, 2019, 8:40 AM IST

बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र में हुए 4 साल के बच्चे की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि हत्यारा एक तांत्रिक है और उसने अपनी किसी इच्छा की पूर्ति के लिए मासूम की बलि दी थी.

मासूम की हत्या का खुलासा करते हुए सीओ रामानंद राय.

जानें पूरा मामला

  • फरीदपुर थाना क्षेत्र के पीपरथरा गांव में कृपाल के इकलौते बेटे राजकुमार की हत्या कर दी गई थी.
  • 23 मई की सुबह बच्चे का शव गांव के किनारे बने मंदिर के पास मिला था.
  • उसके हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे और शव के पास तंत्र विद्या का सामान भी पड़ा हुआ था.
  • इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को धर दबोचा.
  • मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्यारा पड़ोस का ही रहने वाला एक तांत्रिक है.

'हत्यारे ने बच्चे को अपने पास मोबाइल के बहाने बुलाया और फिर उसके हाथ पैर बांधकर उसके ऊपर बैठ गया, इससे बच्चे की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है'.
- रामानंद राय, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details