उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: तांत्रिक की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या - बरेली में तांत्रिक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक तांत्रिक की हत्या मामला सामने आया है. परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तांत्रिक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Oct 23, 2019, 10:42 PM IST

बरेली: जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने एक तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद हमलावर शव को रेलवे स्टेशन के नजदीक फेंककर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्पोजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

  • भोजीपुरा क्षेत्र में टेलरिंग का काम करने वाले शरीफ अहमद तांत्रिक क्रियाओं का भी काम करते थे.
  • बुधवार सुबह शरीफ अहमद अपने घर से बाजार के लिए निकले थे, लेकिन वापस न आने पर परिजनों ने शरीफ अहमद को ढूंढना शुरू किया.
  • परिजनों को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के नजदीक हाइवे किनारे एक अज्ञात डेड बॉडी पड़ी हुई है.
  • परिजनों ने जब शव की शिनाख्त तो उसकी पहचान शरीफ अहमद के रूप में हुई.
  • परिजनों ने शिनाख्त करने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी.
  • परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details