बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल अब तीर्थ स्थानों वाले स्टेशनों में काफी बदलाव करने में लगा है. अब तीर्थ स्थान की तरह ही वहां के स्टेशनों को भी रूप दिया जा रहा है. हाल ही में टनकपुर स्टेशन को माता पूर्णागिरि मंदिर के रूप में बनाया गया है.
स्टेशन के बाहरी हिस्से को दिया गया मंदिर का लुक
इज्जतनगर रेल मंडल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का कहना है, तीन साल में इज्जत नगर मंडल ने काफी बदलाव किए हैं. जहां स्टेशनों को हाईटेक बनाया गया. कुछ ऐसे स्टेशन हैं, जहां तीर्थ स्थान हैं. वहां के स्टेशनों को भी भक्ति की रस धारा से जोड़ा गया है.